Kolkata Doctor Murder Case: विरोध प्रदर्शन में उतरे ‘बंगाल टाइगर’

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.

By Kunal Kishore | August 21, 2024 9:49 PM
feature

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं कोलकाता में इस मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. अब इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी विरोध प्रदर्शन करने उतर गए हैं. इस दौरान सौरव गांगुली ने अपनी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सारा गांगुली के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

सौरव गांगुली का पूरा परिवार कर रहा विरोध

सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनकी बेटी सारा गांगुली ने देर शाम कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कहा कि वह दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. हम महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज की मांग कर रहे हैं. समाज में दुष्कर्म जैसी घटना खत्म होनी चाहिए. डोना गांगुली ने अपनी डांस एकेडमी के सदस्यों के साथ कैंडल लाइट प्रदर्शन में भाग लिया.

सौरव की बेटी सारा गांगुली ने कहा-दुष्कर्म की घटना खत्म होनी चाहिए

सौरव की बेटी सारा गांगुली ने कहा कि हम 2024 में महिला समानता की बात करते हैं लेकिन अब भी समाज में ऐसी घटना हो रही है जो शर्मनाक है. सारा ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. दुष्कर्म जैसी घटना दुनिया से खत्म होनी चाहिए. इस तरह की खबरों को सुनने के बाद हमें दुख होता है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, कहा-सीएम को लिखूंगा पत्र

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version