2016 नियुक्ति दस्तावेजों के संरक्षण को लेकर बोर्ड सतर्क, सभी जिलों को निर्देश

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने 2016 की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सभी दस्तावेजों के संरक्षण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. बोर्ड के सचिव ने राज्य के सभी जिला प्राथमिक स्कूल परिषद (डीपीएससी) अध्यक्षों को पत्र भेज कर स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सभी दस्तावेजों को सुरक्षित और गोपनीय तरीके से संरक्षित किया जाये.

By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 11:00 PM
an image

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने 2016 की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सभी दस्तावेजों के संरक्षण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. बोर्ड के सचिव ने राज्य के सभी जिला प्राथमिक स्कूल परिषद (डीपीएससी) अध्यक्षों को पत्र भेज कर स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सभी दस्तावेजों को सुरक्षित और गोपनीय तरीके से संरक्षित किया जाये.

नियुक्ति प्रक्रिया अभी लंबित : गौरतलब है कि 2016 की यह शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अभी लंबित है और इसकी जांच व प्रशासनिक समीक्षा चल रही है. उस समय यह प्रक्रिया राज्य के विभिन्न जिलों की डीपीएससी इकाइयों के माध्यम से संचालित हुई थी.

सभी जिलों को मिला पत्र : सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजे गये पत्र में सभी डीपीएससी अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि दस्तावेजों को अगले आदेश तक सुरक्षित रखा जाये और बिना पूर्व अनुमति या निर्देश के उनकी कोई चर्चा या उपयोग नहीं किया जाये. इस कदम को भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखने और भविष्य में किसी भी तरह की जांच या कानूनी प्रक्रिया के लिए दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version