कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था. फॉर्म भरने का काम जोरों पर चल रहा था, लेकिन परीक्षा कब होगी, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, यह परीक्षा सितंबर में हो सकती है. बताया जा रहा है कि परीक्षा सात सितंबर या 14 सितंबर को हो सकती है. एसएससी ने दो दिन पहले तैयार रहने के निर्देश दिये हैं. बेरोजगारों को उनकी नौकरी वापस मिलेगी या नहीं, यह इसी परीक्षा से तय होगा. 26 हजार नौकरियों को रद्द करने का मामला हाइकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. अंत में कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा गया. वर्ष 2016 का पूरा पैनल रद्द कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूल सेवा आयोग ने 30 मई को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर एक अधिसूचना जारी की. उस अधिसूचना में कहा गया है कि 16 जून की शाम पांच बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. शुरुआत में यह तय किया गया था कि 14 जुलाई तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें