संवाददाता, कोलकाता
राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पीडियाट्रिक डायबिटीज केयर में नवाचार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है. यह जानकारी गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि पश्चिम बंगाल ने बाल चिकित्सा और किशोर मधुमेह देखभाल में नवाचार के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर पीडियाट्रिक एंड एडोलसेंट डायबिटीज से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.
उन्होंने बताया है कि टाइप वन मधुमेह से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल मॉडल को स्वीकार किया गया है. यह राज्य के लिए गर्व की बात है. सीएम ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की एक अभूतपूर्व सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल है, जिसे अब वैश्विक ख्याति मिली है.
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और टीम के अन्य लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आइएसपीएडी 2025 सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में हेल्थ केयर सेक्टर में पश्चिम बंगाल सरकार की उत्कृष्टता की छाप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है