कोलकाता. महानगर में कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ सोमवार को प्रदेश भाजपा के विभिन्न मोरचा व सेल की ओर से राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. सोमवार को प्रदेश भाजपा के एससी-एसटी सेल ने महानगर में विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश भाजपा युवा मोरचा की ओर से भी कोलकाता शहर में एस्प्लेनेड, उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी समेत पूरे राज्यभर में विरोध रैलियां निकाली गयीं. सोमवार को महानगर में निकाली गयी रैली लेकर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें