बशीरहाट. हाड़ोवा थाना के बकजुरी ग्राम पंचायत इलाके में 13 वर्षीय एक नाबालिग बेटी को अश्लील वीडियो दिखाकर तीन माह से लगातार यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मामला उजागर न हो इसके लिए सौतेला पिता उस नाबालिग को लगातार धमकाया करता था. नाबालिग की मौसी ने हाड़ोवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. फिर हाड़ोवा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले की सूचना चाइल्ड लाइन को मिलते ही जिला बाल संरक्षण विभाग की ओर से एक प्रतिनिधि दल पहुंची. मामले की जांच शुरू की है. चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि तमाल रॉय ने बताया कि इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें