प्रदेश के 2200 पुलों की जांच करेगा लोक निर्माण विभाग
संवाददाता, कोलकातासीएम के निर्देश के बाद लोक निर्माण मंत्री ने की बैठक : राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जांच का मुख्य उद्देश्य पुलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए आवश्यक उपाय करना है. लोक निर्माण विभाग पुलों की स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है और इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री के साथ बैठक भी हो चुकी है.
इस कार्य के लिए तीन जोन के मुख्य इंजीनियरों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है, उन्हें इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग विभिन्न पुलों को लेकर एहतियाती कदम उठायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है