खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत संबंग 10 नंबर ब्लाॅक के भेमुआ अंचल के बसंतपुर इलाके में एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाके की सड़क खराब होने के कारण एम्बुलेंस के न पहुंच पाने के कारण परिजनों ने बांस का झूला बनाकर उसे अस्पताल ले गये, पर अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो गयी. समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया (प्रभात खबर वायरल हुये विडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता) में वायरल हो गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम पिंकी पाड़ी (16 वर्ष) था. वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी. मालूम हो कि उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी. परिजनों ने सर्वप्रथम उसे फंदे से लटकते हुये देखा था. परिजनों के अनुसार जब उसे फंदे से नीचे उतारा गया था. तब उसकी सांसें चल रही थीं. लेकिन इलाके की सड़क खराब होने के कारण और इलाके में एम्बुलेंस प्रवेश ना करने से उसे बांस के झूले में लेटा कर अस्पताल ले जाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें