खराब सड़क के चलते समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी छात्रा, मौत

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया (प्रभात खबर वायरल हुये विडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता) में वायरल हो गयी है.

By GANESH MAHTO | July 15, 2025 12:15 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत संबंग 10 नंबर ब्लाॅक के भेमुआ अंचल के बसंतपुर इलाके में एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाके की सड़क खराब होने के कारण एम्बुलेंस के न पहुंच पाने के कारण परिजनों ने बांस का झूला बनाकर उसे अस्पताल ले गये, पर अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो गयी. समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया (प्रभात खबर वायरल हुये विडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता) में वायरल हो गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम पिंकी पाड़ी (16 वर्ष) था. वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी. मालूम हो कि उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी. परिजनों ने सर्वप्रथम उसे फंदे से लटकते हुये देखा था. परिजनों के अनुसार जब उसे फंदे से नीचे उतारा गया था. तब उसकी सांसें चल रही थीं. लेकिन इलाके की सड़क खराब होने के कारण और इलाके में एम्बुलेंस प्रवेश ना करने से उसे बांस के झूले में लेटा कर अस्पताल ले जाया गया था.

समय पर अस्पताल ना पहुंचा पाने के कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज है. वहीं इलाके के विधायक व राज्य के मंत्री मानस भुईंया का कहना है कि इलाके में सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन कुछ लोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए सोशल मीडिया में अफवाह फैला दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version