प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज पहुंच रहे छात्र

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कस्बा लॉ कॉलेज) परिसर में गत 25 जून को प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद कैंपस में दहशत व तनाव की स्थिति बनी हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 16, 2025 1:47 AM
an image

कोलकाता. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कस्बा लॉ कॉलेज) परिसर में गत 25 जून को प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद कैंपस में दहशत व तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए कस्बा लॉ कॉलेज के अधिकारियों ने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रथम वर्ष के छात्रों से संपर्क किया. प्रथम वर्ष के छात्रों को यह संदेश दिया गया कि वह बिना किसी चिंता के कॉलेज में आयें और अपना एडमिट कार्ड संग्रह करें. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से पहले कार्ड वितरण किया जा रहा है. कॉलेज द्वारा जारी एक नोटिस में बीए एलएलबी और सप्लीमेंट्री के उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड लेने का संदेश मिलने के बाद वे कॉलेज में पहुंच रहे हैं. कॉलेज पहुंची प्रथम वर्ष की कुछ छात्राओं ने बताया कि कैंपस में इस तरह की घटना से उनके परिवार वाले भी डरे हुए हैं. वहीं दक्षिण 24 परगना से आने वाली एक अन्य छात्रा ने कहा कि घटना के बाद मेरा परिवार बहुत डरा हुआ है. मैं सिर्फ़ अपना एडमिट कार्ड लेने आयी हूं.

हमारा एक आधिकारिक ग्रुप है, जहां कॉलेज प्रशासन ने एक संदेश भेजा है कि कॉलेज ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हम बिना किसी डर के परिसर में आ-जा सकते हैं. अगर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हमेशा बनी रहे, तो यह हमारे लिए बेहतर होगा.

घटना के बाद से सतर्कता बढ़ा दी गयी है. छात्रों को परिसर में प्रवेश करने के लिए अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी है. प्रवेश व निकास के लिए एक रजिस्टर बुक पर हस्ताक्षर करने पड़ते हैं. नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रवेश पत्र केवल उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे. किसी भी परिवार के सदस्य या दोस्तों को कार्ड नहीं दिये जायेंगे. छात्रों को अपने प्रवेश पत्र प्राप्त करने के तुरंत बाद कॉलेज परिसर खाली करने और कोई अराजकता न फैलाने के लिए कहा गया है. उन्हें परिसर में लंबे समय तक रहने की अनुमति नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version