कोलकाता. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कस्बा लॉ कॉलेज) परिसर में गत 25 जून को प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद कैंपस में दहशत व तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए कस्बा लॉ कॉलेज के अधिकारियों ने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रथम वर्ष के छात्रों से संपर्क किया. प्रथम वर्ष के छात्रों को यह संदेश दिया गया कि वह बिना किसी चिंता के कॉलेज में आयें और अपना एडमिट कार्ड संग्रह करें. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से पहले कार्ड वितरण किया जा रहा है. कॉलेज द्वारा जारी एक नोटिस में बीए एलएलबी और सप्लीमेंट्री के उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड लेने का संदेश मिलने के बाद वे कॉलेज में पहुंच रहे हैं. कॉलेज पहुंची प्रथम वर्ष की कुछ छात्राओं ने बताया कि कैंपस में इस तरह की घटना से उनके परिवार वाले भी डरे हुए हैं. वहीं दक्षिण 24 परगना से आने वाली एक अन्य छात्रा ने कहा कि घटना के बाद मेरा परिवार बहुत डरा हुआ है. मैं सिर्फ़ अपना एडमिट कार्ड लेने आयी हूं.
संबंधित खबर
और खबरें