नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से पूछा- सिंदूर नाम पर आपको आपत्ति क्यों?

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. भारत की सीमा पार किये बैगर पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को उड़ाया दिया गया. देश में पहली बारी किसी राज्य सरकार द्वारा सेना के सम्मान में विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्व सहमति से पारित भी कर दिया गया. पर विधानसभा में इस प्रस्ताव के पेश किये जाने के दौरान सदन ने जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान सदन में 'मोदी' और 'दीदी' के नारे भी लगे.

By BIJAY KUMAR | June 10, 2025 11:00 PM
an image

कोलकाता.

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. भारत की सीमा पार किये बैगर पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को उड़ाया दिया गया. देश में पहली बारी किसी राज्य सरकार द्वारा सेना के सम्मान में विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्व सहमति से पारित भी कर दिया गया. पर विधानसभा में इस प्रस्ताव के पेश किये जाने के दौरान सदन ने जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान सदन में ””मोदी”” और ””दीदी”” के नारे भी लगे. सदन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पूछा : सिंदूर नाम पर आपत्ति क्यों? उन्होंने प्रस्ताव में ऑपरेशन सिंदूर के नाम को उल्लेख करने का प्रस्ताव भी स्पीकर बिमान बनर्जी को दिया. हालांकि, उनके इस संशोधन प्रस्ताव को स्पीकर ने ठुकरा दिया.

इसके बाद उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के दो विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा : ब्रात्य बसु ने शहीद जवान झंटू शेख और चंद्रिमा भट्टाचार्य, कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम का उल्लेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. एनडीए सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था. तृणमूल ने भी इसका समर्थन किया था. पीएम मोदी ने जाति से ऊपर उठकर नजमा हेपतुल्ला और आरिफ खान को राज्यपाल बनाया. उन्होंने कहा पहलगाम में धर्म व नाम पूछ कर लोगों की हत्या कर दी गयी थी. उनके भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस की ओर से सवाल उठाया गया, क्या आप शहीद जवान झंटू अली शेख के घर गये थे? शुभेंदु ने जवाब दिया : हां, मैं गया था. तृणमूल नेता व स्थानीय विधायक माणिक भट्टाचार्य यह जानते हैं. उन्होंने कहा, लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जो यहां से पाकिस्तान की बात करते हैं. जो भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. उनके भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ विधायकों ने नारेबाजी की. उस समय मुख्यमंत्री अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम और अन्य ने उन विधायकों को चुप कराया.

शुभेंदु ने स्पीकर से किया सवाल :

शुभेंदु ने मंत्री उदयन गुहा से कहा- तुरंत पाकिस्तान चले जायें :

सेना के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा और तृणमूल विधायकों में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला. चर्चा के दौरान शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयीं टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए घेरा. शुभेंदु ने उल्लेख किया कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने पीएम के बारे में हाल में कहा था कि वह पहले चाय बेचते थे. अब सिंदूर बेच रहे हैं. शुभेंदु ने उनपर कार्रवाई की मांग की. इसपर मंत्री गुहा ने कहा : मैंने पीएम को लेकर सही कहा था, फिर कहूंगा. इससे शुभेंदु भड़क गये. उन्होंने सदन के भीतर मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप तुरंत पाकिस्तान चले जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version