Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने दी सीएम को चुनौती, चाहे जहां से चुनाव लड़ें,वहीं हराऊंगा
Suvendu Adhikari : आरजी कर मामले को लेकर श्री अधिकारी ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं थी. यह दुष्कर्म और हत्या जैसा जघन्य अपराध है. पीड़िता चिकित्सक की आंखों से खून बह रहा था.
By Shinki Singh | September 19, 2024 1:24 PM
Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल में आरजी कर की घटना व राज्य सरकार की भूमिका के खिलाफ भाजपा की ओर से कांथी में रैली निकाली गयी. इसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) भी शामिल हुए. रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पद त्याग और आरजी कर घटना के दोषियों को सजा देने की मांग की गयी. रैली समाप्त होने पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपना पद त्याग दें.
सीएम जहां से चुनाव लड़ें,वहीं हराऊंगा : शुभेंदु अधिकारी
उन्होंने कहा आप जहां कहेंगी वहीं से चुनाव लड़कर आपको हराऊंगा. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में सीएम को हराया है, यदि उनकी इच्छा फिर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की होगी, तो वह उन्हें फिर हरायेंगे.आरजी कर मामले को लेकर श्री अधिकारी ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं थी. यह दुष्कर्म और हत्या जैसा जघन्य अपराध है. पीड़िता चिकित्सक की आंखों से खून बह रहा था. इन आंखों से गिरते खून से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य में सुरक्षा की स्थिति कैसे है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां-जहां पूजा आयोजित की जायेगी, वहां मुख्यमंत्री के इस्तीफे के लिए हस्ताक्षर एकत्र किये जायेंगे.