Suvendu Adhikari : कोलकाता में अशांति की घटना पर शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल
Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बंगाल में आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत सीएपीएफ की तैनाती का अनुरोध, जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं.
By Shinki Singh | November 2, 2024 6:27 PM
Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए काली पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान राजा बाजार इलाके में अशांति फैलने का आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने पर पुलिस पर निशाना साधा है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए पुलिस पर नींद में रहने का आरोप लगाया, साथ ही बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का सामना कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की.
बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर
शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा, ”तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है. कोलकाता के राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमला किया गया. नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही.” श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोलकाता पुलिस आयुक्त पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से पालन नहीं कर रही है. बंगाल में आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत सीएपीएफ की तैनाती का अनुरोध, जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं.