धुलागढ़ में ट्रक चालक आपस में भिड़े, तमिलनाडु के चालक की हुई मौत

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गयी है. मंगलवार को हावड़ा के धुलागढ़ में यह घटना हुई.

By GANESH MAHTO | June 19, 2025 1:28 AM
feature

हावड़ा. मंगलवार को धुलागढ़ ट्रक टर्मिनल में तमिलनाडु निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. ट्रक चालकों के बीच झगड़े के कारण किसी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे दो ट्रक चालकों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. एक समय तमिलनाडु के चालक ने दूसरे चालक के सिर पर वार कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गयी है. मंगलवार को हावड़ा के धुलागढ़ में यह घटना हुई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे दो ट्रक चालकों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में बचाया गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतक के गले पर चाकू से वार किया गया था. दूसरी ओर, सूचना मिलने के बाद सांकराइल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम रागुल कुंदन है. बहस के दौरान थप्पड़ मारने से लेकर मारपीट तक सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस झगड़े और हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद आरोपी इलाके से फरार हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version