कोलकाता. पटना में अस्पताल के भीतर घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में कोलकाता के आनंदपुर में गेस्ट हाउस से गिरफ्तार तौसीफ राजा उर्फ बादशाह ने कोलकाता में खुद को पुलिस की नजर से बचाने के लिए एक ऐप के जरिए गेस्ट हाउस के कमरे में नाई बुलाकर हेयर कटिंग और शेविंग कर अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया था. मंगलवार को कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस से सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारी आरोपियों की तलाश में लग गये थे. शनिवार की दोपहर एसटीएफ अधिकारियों को पता चला कि तौसीफ और उसके साथियों की कार आनंदपुर के एक गेस्ट हाउस के पास देखी गयी है, इसके बाद शाम को पुलिस की टीम इलाके में गयी तो अभियुक्तों की कार एक मकान के बाहर खड़ा पाया. इसके बाद पास के होटल में जाने पर उसके रजिस्टर की जांच करते ही पता चला कि शुक्रवार को वहां एक महिला द्वारा गेस्ट हाउस में कमरे की बुकिंग कराये गये दो कमरों में वे ठहरे हुए हैं. गेस्ट हाउस के कर्मियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि होटल से कुछ दूरी पर खड़ी कार से ही वे लोग कमरे में आये थे. पहले कुछ मिनट तक एसटीएफ अधिकारी तौसीफ को पहचान नहीं सके. बाद में पूछताछ के दौरान तौसीफ ने जब अपना नाम बताया, तब पुलिस ने उसकी पहचान की. पुलिस को पता चला कि तौसीफ और उसके भाई एवं अन्य साथियों के साथ न्यूटाउन के शापूरजी अपार्टमेंट में ठहरने वाले थे, 17 जुलाई की देर रात जब तौसीफ शापूरजी में रह रहे युवक को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. करीब 40 मिनट तक उसका इंतजार करने के बाद सभी वहां से बाहर निकल गये. इसके बाद आनंदपुर में वे पहुंचे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें