दुकानदार ने बिस्कुट चोरी के शक में किशोर को डंडे से पीटा

हाबरा के शालुआ इलाके में एक किराना दुकानदार ने बिस्कुट चोरी के संदेह में 13 वर्षीय एक किशोर की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी

By SUBODH KUMAR SINGH | May 28, 2025 12:26 AM
feature

नाबालिग की नाक फटी थाने में शिकायत दर्ज

बारासात, संवाददाता

हाबरा के शालुआ इलाके में एक किराना दुकानदार ने बिस्कुट चोरी के संदेह में 13 वर्षीय एक किशोर की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी नाक फट गयी. पीड़ित परिवार ने सोमवार रात हाबरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

पीड़ित किशोर के पिता संजय हल्दर ने बताया कि उनका बेटा शाम को अपने दोस्तों के साथ मैदान में खेलने जा रहा था. संहति शलुआ रेल गेट के पास सचिंद्रनाथ दास की किराने की दुकान के सामने वे खड़े थे. इसी दौरान शंकर पाल नामक अन्य दुकानदार ने सचिंद्रनाथ को बताया कि शायद दो किशोर उनकी दुकान से बिस्कुट लेकर भाग गये हैं. यह सुनते ही सचिंद्रनाथ ने दुकान के पास पड़ा एक लकड़ी का डंडा उठा लिया. इस बीच, एक और किशोर भाग गया. लेकिन संजय का 13 वर्षीय बेटा पकड़ा गया. दुकानदार ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. संजय हल्दर का आरोप है कि उनके बेटे को झूठे आरोप में बुरी तरह पीटा गया. पीड़ित को अस्पताल ले जाते समय कथित तौर पर पुलिस ने संहति स्टेशन के पास उन्हें रोका और मामले को सुलझाने की सलाह दी.

उधर, आरोपी सचिंद्रनाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने लाठी उठाई थी, लेकिन किशोर भागने के दौरान गिरकर चोटिल हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version