हावड़ा. चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डुमुरजला स्टेडियम के पास फुटबॉल खेल कर झील में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक का नाम अभिजीत शर्मा (14) बताया गया है. वह नौंवी कक्षा का छात्र था. इस घटना से इलाके में शोक है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बेंटरा थाना अंतर्गत बैरागीपाड़ा लेन का रहने वाला अभिजीत अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के पास मैदान में फुटबॉल खेलने गया था. खेल खत्म होने के बाद सभी झील में नहाने के लिए उतर गये. इसी समय दोस्तों ने देखा कि अभिजीत झील में नहीं है. खबर परिजनों और पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. गोताखोर को उतारा गया. करीब एक घंटे बाद अभिजीत को झील से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसे पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल खेलना भी पसंद था.
संबंधित खबर
और खबरें