हल्दिया. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पदों पर अस्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा : मेरे पास 50 बीएलओ के नाम हैं. मैं समय आने पर चुनाव आयोग को यह जानकारी उपलब्ध करा दूंगा. मैं चुनाव आयोग से बीएलओ के नामों की पूरी सूची प्रकाशित करने का अनुरोध करूंगा. श्री अधिकारी रविवार को नंदीग्राम ब्लॉक-एक के कालीचरणपुर बाजार में ‘प्रधानमंत्री मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पत्रकारों से मुखातिब होकर उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं. इधर, तृणमूल द्वारा भाषा आंदोलन शुरू किये जाने व सोमवार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बोलपुर में पदयात्रा में शामिल होने की संभावना पर कटाक्ष करते हुए श्री अधिकारी ने कहा : जो बंगाल की बेटियों की रक्षा नहीं कर सकतीं, वह क्या जुलूस निकालेंगी? वह आखिर किस नैतिक आधार पर जुलूस निकाल रही हैं? वह खुद राज्य की पुलिस मंत्री भी हैं, लेकिन फिर भी एक पुलिस अधिकारी से अभद्र भाषा में बात करने वाले उनकी पार्टी के नेता अनुब्रत मंडल पर कोई कार्रवाई नहीं होती. बेटियों की सुरक्षा नहीं, फिर भी रैली, बंगाल की जनता सब देख रही है. बोलपुर की रैली केवल एसआइआर को रोकने की साजिश है. सुश्री बनर्जी जानती हैं कि अगर बंगाल में एसआइआर लागू हुआ, तो उनका वोट बैंक दो करोड़ से कम हो जायेगा. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही है. देश के सभी राज्यों से बांग्लादेशियों को हटाया जा रहा है और जल्द ही बंगाल से भी उन्हें हटाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें