भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट, पूर्व सीटू नेता अरेस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा से सीटू के पूर्व नेता मीर कासिम शेख को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन पर राज्य विरोधी और उकसावे वाली बातें लिखने का आरोप है. पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.
By BIJAY KUMAR | May 12, 2025 11:22 PM
कल्याणी.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा से सीटू के पूर्व नेता मीर कासिम शेख को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन पर राज्य विरोधी और उकसावे वाली बातें लिखने का आरोप है. पुलिस ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.
स्थानीय नागरिकों ने दर्ज करायी शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है