कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 17 से होगी शुरू

इस पोर्टल के जरिये 17 विश्वविद्यालयों के 460 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में छात्र प्रवेश ले सकेंगे.

By SANDIP TIWARI | June 13, 2025 1:27 AM
an image

कोलकाता. राज्य के सरकारी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो जायेगी. आगामी 17 जून को छात्रों के लिए केंद्रीयकृत एडमिशन पोर्टल खुल जायेगा. इस पोर्टल के जरिये 17 विश्वविद्यालयों के 460 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में छात्र प्रवेश ले सकेंगे. राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सात मई को घोषित हुए थे. लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र से जुड़ी कानूनी उलझनों के कारण कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी. कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश शुरू नहीं होने से छात्रों और अभिभावकों को काफी चिंता हो रही थी. गत वर्ष कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हुई थी. यह मुद्दा पिछले मंगलवार को राज्य विधानसभा में उठा था. भाजपा के एक विधायक के सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आश्वासन दिया था कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी 19 जून तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बीच, गुरुवार को राज्य के शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन’ की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी. 17 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्रीय पोर्टल लॉन्च किया जायेगा. उस दिन शाम चार बजे से छात्र कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. श्री बसु ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version