खिदिरपुर अग्निकांड के कारणों की होगी जांच : सीपी

पोर्ट इलाके के खिदिरपुर के ऑर्फनगंज मार्केट में रविवार देर रात लगी आग की घटना के बाद सोमवार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 17, 2025 2:02 AM
an image

षड्यंत्र के तहत आग लगाने के आरोप पर कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा ने दिया जवाब

सीपी ने कहा- मार्केट में 1200 से अधिक दुकानें थीं, लगभग 60 प्रतिशत जलकर राख हो गयीं

इन आरोप पर सीपी ने कहा कि अबतक की जांच में पता चला है कि इस पूरे मार्केट में लगभग 1200 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें थीं. कई बड़े गोदाम भी थे. इनमें 60 प्रतिशत दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गयी हैं. हमने लोगों के आरोपों को सुना है. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी करायी जायेगी. आग कैसे लगी, इसकी जांच कराये जाने के बाद कारगर कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version