मिठाई बांटने पर बिफरी तृणमूल, भाजपा पर लगाया ‘ओबीसी विरोधी’ दल होने का आरोप

कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की नयी सूची को लेकर जारी की गयी अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें 140 नये समुदायों को ओबीसी सूची में शामिल किया गया था. हाइकोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा के बाहर मिठाइयां बांटीं, जिसकी तृणमूल ने आलोचना की.

By BIJAY KUMAR | June 18, 2025 10:53 PM
an image

कोलकाता

. कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की नयी सूची को लेकर जारी की गयी अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें 140 नये समुदायों को ओबीसी सूची में शामिल किया गया था. हाइकोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा के बाहर मिठाइयां बांटीं, जिसकी तृणमूल ने आलोचना की. इस दिन तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने उक्त मुद्दे का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ‘ओबीसी विरोधी’ पार्टी है. राज्य में विपक्षी दलों के नेताओं की साजिश को समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा : हमें (तृणमूल को) न्याय व्यवस्था और अदालत पर पूरा भरोसा है, लेकिन यह भी गौर करना जरूरी है कि अलग-अलग मामलों को लेकर अदालत में याचिका दायर करने वाले और उसकी पैरवी करने वाले अधिवक्ता कौन हैं? ऐसे लोग, जो नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर अदालत में बड़ी-बड़ी बातें करते थे, वे बाद में भाजपा के सांसद बन गये. अब ऐसे लोगों का वर्ग ओबीसी के दायरे में आने वाले लोगों का नुकसान पहुंचाना चाहता है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version