सियालदह-रानाघाट मार्ग पर दौड़ेगी पहली एसी लोकल ट्रेन

सियालदह मंडल के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. पूर्व रेलवे की पहली एयर कंडीशंड (एसी) लोकल ट्रेन बुधवार को रानाघाट कारशेड में पहुंच गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 19, 2025 2:26 AM
an image

रानाघाट कारशेड पहुंची एसी लोकल ट्रेन

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता में पहली बार एसी लोकल ट्रेन: देश की पहली एसी लोकल ट्रेन 2017 में मुंबई में शुरू हुई थी और अब कोलकाता भी उस सूची में जुड़ने जा रहा है. चेन्नई की इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी में बनी इस ट्रेन में कुल 12 कोच हैं, और इसका लुक किसी मेट्रो ट्रेन जैसा है. एसी लोकल ट्रेन को भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा, तो कुछ ही हफ्तों में इसे नियमित रूप से चलाया जा सकता है. ट्रेन का रूट और टाइमटेबल अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी.

पूर्व रेलवे की पहली वातानुकूलित ईएमयू लोकल ट्रेन सियालदह मंडल में पहुंच चुकी है. यह अत्याधुनिकी लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होगी. यह एसी बोगी काफी किफायती दर पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. इसके लिए मासिक टिकट भी उपलब्ध होगा. चार माह तक.

डॉ उदय शंकर झा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version