
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर स्टेशन में पिछले सप्ताह एक वृद्ध दंपती ने जहर खा लिया था. घटना में 65 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गयी, लेकिन बारुईपुर अस्पताल के चिकित्सकों के प्रयास से 70 वर्षीय वृद्ध को बचा लिया गया. उनके ठीक पर होने पर एक नयी बात सामने आयी है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. स्वस्थ होने के बावजूद वृद्ध गरिया स्थित अपने घर नहीं लौटना चाहते, जहां उनका एकमात्र बेटा व बहू रहते हैं. उनका आरोप है कि बेटा व बहू के अत्याचार से वह तंग आ चुके थे. उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया था. अभाव के कारण उन्हें उनकी पत्नी के साथ जहर खाना पड़ा. स्वस्थ होने के बाद वृद्ध ने अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे उन्हें होम में भेज दें. उनकी इच्छा के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही घटना को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, घटना को लेकर पुलिस ने वृद्ध के बेटे से संपर्क साधा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है