भुवनेश्वर से कोलकाता आ रहा विमान खराबी के कारण रनवे से लौटा

टेकऑफ से पहले ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी दे दी.

By GANESH MAHTO | June 19, 2025 1:46 AM
feature

कोलकाता. भुवनेश्वर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार इंडिगो का विमान रनवे से ही वापस लौट आया और फिर दूसरे विमान से घंटों बाद सभी यात्रियों को कोलकाता के लिए रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम 4.20 बजे इंडिगो का एक विमान बड़े हादसे से बच गया. टेकऑफ से पहले ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी दे दी. इसके तुरंत बाद विमान को रनवे से वापस पार्किंग बे में ले जाया गया. घंटों तक यात्री उसमें बैठे रहे. अंत में विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इंडिगो की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल टेक्निकल टीम विमान की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने से विमान उड़ान नहीं भर सका. पूरी जांच के बाद ही विमान को अगली उड़ान के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं कोलकाता जाने वाले यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया. दूसरे विमान से यात्री कोलकाता आये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version