सभा समाप्त होने के घंटे भर के भीतर सड़कों की सफाई करने का लक्ष्य

ड्रेनेज विभाग अलर्ट मोड पर 80 से अधिक श्रमिकों को किया जायेगा तैनात

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 11:20 PM
an image

ड्रेनेज विभाग अलर्ट मोड पर 80 से अधिक श्रमिकों को किया जायेगा तैनात

कोलकाता. क्विटोरिया हाउस के सामने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के 21 शहीद सभा आयोजित होगी. इस सभा में शामिल होने के लिए लाखों लोग रविवार की शाम तक कोलकाता पहुंच गये. सोमवार को भी आसपास के जिलों से लोग कोलकाता पहुंचेंगे. ऐसे में सड़कों की साफ-सफाई के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. सभा समाप्त होने के बाद अगले एक घंटे के भीतर सभा स्थल समेत अन्य सड़कों की सफाई करने का निर्देश मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता नगर निगम को दिया है.

ड्रेनेज विभाग अलर्ट : 21 जुलाई की सभा के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग को अलर्ट रखा गया है. सभा स्थल विक्टोरिया हाउस समेत 10 जगहों पर जल निकासी के लिए के विशेष यंत्र तैनात किये गये हैं.

निगम सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगर 20 से 22 जुलाई तक विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अगर सोमवार को कोलकाता में भारी बारिश हुई तो सभा स्थल और आसपास के इलाकों में जल निकासी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके मद्देनजर 80 श्रमिक तैनात रहेंगे.

वहीं विक्टोरिया हाउस, मौलाली, सीआर एवेन्यू स्थित इडेन हॉस्पिटल, निगम मुख्यालय, इंडियन म्युजियम, पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (पीटीएस), चांदनी मेट्रो स्टेशन, बीबी गांगुली स्ट्रीट, कोलूटोला सीआर एवेन्यू, गिरीश पार्क इलाके में जल निकासी के लिए निगम की ओर से गली पिट खाली एम्पिटर एंड जेट कम सक्शन मशीन को उक्त जगहों पर तैनात रखा गया है. ताकि, बारिश की वजह से पानी जमने की स्थिति में आसानी से निकासी हो सके. निगम के अधिकारी ने बताया कि उक्त जगहों पर ही बारिश के दौरान जल जमाव होता है. इसलिए इन जगहों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version