रात के अंधेरे में घर से चोरी, दहशत में लोग

विवेकनगर इलाके में गुरुवार देर रात चोरी की दुस्साहसिक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 14, 2025 12:14 AM
feature

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के विवेकनगर इलाके में गुरुवार देर रात चोरी की दुस्साहसिक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. नकाबपोश चोरों के एक गिरोह ने माइती परिवार के दो घरों को निशाना बनाकर नकदी, गहने और सामान चुरा लिये.

तीन बजे घर में घुसे चोर, लड़कियों को डराया-धमकाया : स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात चोरों का एक समूह विवेकनगर के महादेव माइती और उनके भाई बासुदेव माइती के घर में दाखिल हुआ. चोरों ने पहले बाहर से ताला तोड़ा और महादेव माइती की किराना दुकान से लगभग पांच हजार रुपये और गोदाम से दो बोरी चावल चुरा लिये. इसके बाद वे बासुदेव माइती के घर में दाखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 18 हजार रुपये नकद और कुछ गहने लेकर फरार हो गये. बासुदेव माइती की बेटियों ने बताया कि रात करीब तीन बजे जब वे सो रही थीं, तभी एक नकाबपोश उनके कमरे में घुसा. अलमारी से पैसे और गहने निकालते वक्त जब वे चिल्लायीं तो चोरों ने डांटा और धमका कर वहां से निकल गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने मुंह ढंका हुआ था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी.

माइती परिवार ने आशंका जतायी है कि चोर पहले से ही घर के भीतर छिपे हुए थे और सभी के सोने के बाद उन्होंने ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी तुरंत खड़दह थाना पुलिस को दी गयी, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिली. बाद में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

खड़दह थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन गश्ती व्यवस्था कमजोर है. इससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version