जेबीपुर में पुलिसकर्मी के घर से नकदी और गहनों की चोरी

बताया जा रहा है कि 30 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

By GANESH MAHTO | July 1, 2025 1:40 AM
feature

चोरी के बाद घर में आग लगाने की कोशिश

हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट के जेलेपाड़ा इलाके में पुलिसकर्मी के घर चोरी हुई है. चोरी ने वारदात को अंजाम देकर घर में आग लगाने की भी कोशिश की है. इस घर के तीन सदस्य पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 30 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, कोटल परिवार के तीन सदस्य पुलिस में काम करते हैं. परिमल कोटल हुगली के गोघाट थाने में कांस्टेबल हैं. सजल कोटल दक्षिण 24 परगना के बजबज फांड़ी में कांस्टेबल हैं, जबकि उज्ज्वल कोटल उदयनारायणपुर थाने में होमगार्ड हैं. इसके अलावा चौथा सदस्य शुभाशीष कोटल राज्यपाल के कार्यालय में सुरक्षा गार्ड है. पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त घर में कोई नहीं था. सभी शादी समारोह में गये थे. घर में ताला लगा था. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. परिजनों के अनुसार, नकदी के साथ करीब तीन लाख रुपये के जेवरातों की चोरी हुई है. चोरों ने केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की है. हालांकि इस आग में भारी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version