10 वर्षों से बंद लाइट एंड साउंड शो को फिर चालू करने की योजना

मोहर कुंज में लाइट एंड साउंड शो एक बार फिर से शुरू हो सकता है. जो करीब 10 वर्ष से बंद है. इस शो को दोबारा चालू करने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 9, 2025 1:58 AM
an image

मोहर कुंज में फिर लौटेगी रौनक, नगर निगम ने शुरू की कवायद

संवाददाता, कोलकाता

मोहर कुंज में लाइट एंड साउंड शो एक बार फिर से शुरू हो सकता है. जो करीब 10 वर्ष से बंद है. इस शो को दोबारा चालू करने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है. इसके लिए निगम की ओर से मोहर कुंज में बुनियादी ढांचे में सुधार भी किया जायेगा. बता दें कि लाइट एंड साउंड शो में फव्वारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पर यहां फव्वारा भी खराब पड़ा हुआ है. अब इस फव्वारे को फिर चालू करने में एक करोड़ से अधिक का खर्च आ सकता है. यहां लाइट एंड साउंड शो और फव्वाो की देख-रेख का जिम्मा एक निजी कंपनी पर था. लेकिन वह कंपनी ठीक तरह से रखरखाव नहीं कर पा रही थी. बाद किसी दूसरी कंपनी को यह कार्य भार सौंपा गया, लेकिन उस कंपनी ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये. इसके बाद से ही करीब 10 वर्षों से यहां फव्वारा सह लाइट एंड साउंड शो बंद है. निगम सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन जिम्मेदार संस्था ने इस लाइट एंड साउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों रुपये खर्च किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version