कोलकाता. महानगर सहित अन्य जिलों में तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. जानकारी के अनुसार, रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस सूची में बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया शामिल हैं. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा पश्चिमी मेदिनीपुर, हुगली व उत्तर 24 परगना में भी बारिश की संभावना है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें