सांसद अभिजीत गांगुली की हालत गंभीर, एम्स में मेडिकल बोर्ड गठित

मधुमेह (डायबिटीज) के कारण अभिजीत की शारीरिक स्थिति और भी जटिल हो गयी है. परिवार की सहमति के बाद उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया. एम्स में भर्ती हुए दो दिन बाद भी अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है.

By BIJAY KUMAR | June 21, 2025 10:06 PM
an image

कोलकाता/नयी दिल्ली.

अग्नाशय (पैंक्रियाज) से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की हालत में विशेष सुधार नहीं हुआ है. गुरुवार को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोलकाता में उन्हें मल्टी ऑर्गन सपोर्ट पर रखा गया था और डॉक्टर उनके हृदय की स्थिति को लेकर भी चिंतित थे. मधुमेह (डायबिटीज) के कारण अभिजीत की शारीरिक स्थिति और भी जटिल हो गयी है. परिवार की सहमति के बाद उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया. एम्स में भर्ती हुए दो दिन बाद भी अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है. कोलकाता में हुए उनके सभी शारीरिक परीक्षणों को दिल्ली में भी दोहराया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को उनके कई तरह के शारीरिक टेस्ट किये गये हैं. इन रिपोर्ट्स की जांच के बाद ही डॉक्टर बतायेंगे कि अभिजीत गंगोपाध्याय का इलाज किस दिशा में आगे बढ़ेगा. उनकी चिकित्सा के लिए एम्स में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version