एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी युवक ने तोड़ा टर्मिनल का कांच, भागने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार
शुक्रवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बांग्लादेशी युवक ने इंटरनेशनल लाउंज की खिड़की का कांच तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल (25) के रूप में हुई है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था.
By BIJAY KUMAR | August 2, 2025 11:06 PM
कोलकाता.
शुक्रवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बांग्लादेशी युवक ने इंटरनेशनल लाउंज की खिड़की का कांच तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल (25) के रूप में हुई है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था और कोलकाता में ट्रांजिट में था. अशरफुल के पास भारत का वीजा नहीं था, इसलिए उसे इंटरनेशनल ट्रांजिट लाउंज में ही रुकना था.
पूछताछ में किया चौंकाने वाला दावा : पूछताछ के दौरान अशरफुल ने कहा : उसे लगा कि सूर्य का प्रकाश शक्ति बढ़ायेगा. हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है और पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है