मेट्रो की बोगी के नीचे से निकली चिंगारी, अफरातफरी

एक मेट्रो रैक से चिंगारी निकलने के बाद गुरुवार को चांदनी चौक स्टेशन मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 1:47 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

यह घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई. मेट्रो रेक शहीद खुदीराम की ओर जा रही थी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुई. पहले से ही परेशान यात्री उक्त घटना के बाद हंगामा करने लगे.

इस पूरे घटना क्रम के दौरान मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही. हालांकि कुछ समय के बाद सेवा सामान्य हो गई. हालांकि, इंजीनियर इस बात की जांच कर रहे हैं कि मेट्रो के फर्श से अचानक आग क्यों निकली.

रविवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक मेट्रो सेवा रहेगी बंद

कोलकाता. ग्रीन लाइन के पूरे खंड में स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) परीक्षण के लिए तीन अगस्त (रविवार) को ग्रीन लाइन-2 के हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक पूर्ण यातायात बाधित रहेगा. रविवार को ग्रीन लाइन-2 पर कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि उस दिन ब्लू लाइन के दक्षिणेश्वर और शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच सामान्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version