रेलवे बोर्ड ने 474 करोड़ की परियोजना को दी मंजूरी
संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे बोर्ड ने 474.09 करोड़ रुपये की लागत से सियालदह डिविजन अंतर्गत रानाघाट से कृष्णानगर सिटी (26 किमी) के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है. रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्ष व रेलवे बोर्ड के अन्य प्रमुख सदस्यों ने इसे रेल मंत्री के समक्ष स्वीकृति के लिए प्रस्तुत कर दिया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार, रानाघाट और कृष्णानगर के बीच तीसरी लाइन परियोजना शुरू होने से उप-नगरीय इलाकों से आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी और मालगाड़ी के परिचालन में भी सुधार होगा. इस परियोजना को तीन वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
परियोजना की विस्तृत जानकारी
तीसरी लाइन का प्रस्ताव पूर्व रेलवे द्वारा रखा गया है.
रानाघाट-कृष्णनगर सिटी एक दोहरी लाइन वाला खंड है, जो रानाघाट-मुर्शिदाबाद-लालगोला मार्ग का हिस्सा है, जिस पर यात्री और माल यातायात दोनों की आवाजाही होती है. रानाघाट स्टेशन कोलकाता-गेदे (बांग्लादेश सीमा) खंड पर स्थित है.
प्रस्तावित परियोजना से बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार के उद्देश्य से गेदे-दर्शना के रास्ते प्रस्तावित मार्ग से बांग्लादेश तक अतिरिक्त माल परिवहन की उम्मीद है.
अजीमगंज और मुर्शिदाबाद के बीच गंगा नदी पर नसीपुर पुल के चालू होने के बाद उर्वरक, पत्थर और कंटेनर जैसी वस्तुओं का अतिरिक्त माल यातायात बढ़ जायेगी.
दोहरी लाइन खंड की वर्तमान लाइन क्षमता 113.8 फीसदी है और वर्ष 2028-29 तक इसके 169 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है और इस भीड़-भाड़ को कम करने के लिए रानाघाट और कृष्णानगर से तीसरी लाइन एक प्रभावी समाधान होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है