अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य सांतरागाछी से गिरफ्तार

वैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में पुलिस ने एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:31 AM
an image

कोलकाता. अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में पुलिस ने एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑफिस (एससीओ) की टीम ने आरोपी को हावड़ा के संतरागाछी से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हबीबुर रहमान है. आरोप है कि उस पर अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है. जिसमें दक्षिण 24 परगना और हावड़ा के कई अन्य राज्यों के निवासियों ने यहां तक कि बांग्लादेशियों के भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाये गये हैं. उनमें से कई ने उन दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिए हैं. इस मामले में पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के पठानकली पंचायत के एक अस्थायी कर्मचारी गौतम सरदार को गिरफ्तार किया था. गौतम सरदार पठानकली पंचायत से ज्यादातर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम करता था. पुलिस ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार हबीबुर रहमान गौतम सरदार के एजेंट के रूप में काम करता था. जिन लोगों को फर्जी प्रमाण पत्रों की जरूरत होती थी, वे अन्य उप-एजेंटों के माध्यम से हबीबुर से संपर्क करते थे. इसके आधार पर, एससीओ की टीम हबीबुर की तलाश कर रहे थे. अंतत: पता चला कि वह संतरागाछी में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे गुरुवार को वहीं से गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version