मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भाजपा शासित राज्य सरकारों पर साधा निशाना
केंद्रीय फंड न मिलने का लगाया आरोप
राज्य को मिलने वाली केंद्रीय निधि को रोकने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सौतेले व्यवहार के बावजूद राज्य ने पथश्री के तहत 69,000 किलोमीटर सड़कें बनायी हैं और 11,000 करोड़ रुपये की आवास योजना शुरू की. उन्होंने कहा: बंगाल लगातार पांच बार सड़क और ग्रामीण आवास परियोजना रैंकिंग में शीर्ष पर रहा है. उन्होंने दावा किया कि वित्तीय संकट के बावजूद राज्य में लोगों को औसतन 50 दिन का रोजगार मिल रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ आप बंगाल के गरीब लोगों को वंचित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है