संवाददाता, बारासात.
पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट करने के बाद एक युवती को जान से मारने की धमकी दी गयी. यहां तक कि पुलिस द्वारा कथित तौर पर युवती के घर जाकर उस पोस्ट को डिलीट करवाया गया. घटना के बाद से युवती समेत उसके परिवार वाले सहमे हुए हैं. घटना उत्तर 24 परगना के अशोकनगर कल्याणगढ़ नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के कदमतला की है. घटना को लेकर भाजपा ने युवती के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, महिला आयोग की सदस्यों ने भी जाकर पीड़ित युवती से मुलाकात की और उसे निडर रहने की सलाह दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से धमकी देनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. इस घटना के संबंध में बारासात पुलिस जिला की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने कहा है कि युवती ने कुछ ऐसा पोस्ट किया था, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है. इसलिए, पोस्ट को हटाने का अनुरोध किया गया. धमकी देनेवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. इसकी जांच की जा रही है. कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है