कोलकाता. निमता और घोला थाने की पुलिस ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शंकर पाल, विश्वजीत चक्रवर्ती और सौरव भौमिक के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से छीनी हुई सोने की चेन बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार, यह घटना सोदपुर में हुई, जहां सांता मालाकर नामक महिला अपने घर के पास टहलते हुए फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आये और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि उसी दिन निमता इलाके में भी इसी तरह की चेन छीनने की घटना हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बाइक के नंबर के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें