बारुईपुर : 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाने की पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:10 AM
feature

करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की नकदी जब्त

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाने की पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम तारकनाथ भट्टाचार्य, शतरूपा सरकार और पंपा मिस्त्री हैं. भट्टाचार्य पर आरोप है कि उसने अपनी एक निजी कंपनी के जरिये दवा की एक निजी कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया. आरोपियों के ठिकाने से महंगी कार व सोने के गहने भी बरामद किये गये हैं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ बतायी गयी है. इसके अलावा उनकी कुछ अचल संपत्तियों का भी पता चला है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये नकद भी जब्त किये हैं.

वर्ष 2022 में तारकनाथ भट्टाचार्य की निजी कंपनी और दवा की एक निजी कंपनी के बीच करार हुआ था. उसके अनुसार, दवा कंपनी की दवाओं को डिलीवर करना भट्टाचार्य की कंपनी का काम था. आरोप है कि वर्ष 2022 से वर्ष 2024 के बीच दवा कंपनियों की दवाएं विभिन्न जगहों पर डिलीवरी की गयी, लेकिन उसका पेमेंट दवा कंपनी को नहीं भेजा गया. यह राशि करीब 15 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके बाद दवा कंपनी की ओर से आरोपी और उसकी कंपनी के खिलाफ बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.

जांच के बाद पुलिस ने घटना के मूल आरोपी भट्टाचार्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बारुईपुर जिला पुलिस के एसपी पलाश चंद्र ढाली ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही धोखाधड़ी की राशि भी बरामद करने का पुलिस का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version