प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र के सहारे भारत में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान रूपा बेगम (25), खुलना (54) और मोहम्मद आलम (42) के रूप में हुई है. ये बांग्लादेश के जेनाइदाह और खुलना के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों तीन महीने पहले दलालों के माध्यम से अवैध रूप से सीमा पार कर नदिया जिले में दाखिल हुए थे और यहां फर्जी पहचान पत्र बनवा लिये थे. देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई तेज होने के बाद इन्होंने वापस बांग्लादेश लौटने की योजना बनायी थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धानतला पुलिस ने शनिवार रात इन तीनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे सीमा पार करने के फिराक में थे. पूछताछ में उनकी असली पहचान उजागर हुई. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन तीन महीनों में इन्होंने किन लोगों से संपर्क किया और क्या इनका किसी विध्वंसक गतिविधि में शामिल लोगों से कोई संबंध है. गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को राणाघाट न्यायिक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस क्षेत्र में अन्य छिपे हुए घुसपैठियों की भी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है