भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में फिर संदेशखाली पहुंचे जांच अधिकारी
त्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल की हत्या के मामले की जांच को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने तत्परता बढ़ाई है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दूसरे दिन भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने तफ्तीश के लिए संदेशखाली के नजात थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों का जायजा लिया है.
By BIJAY KUMAR | July 10, 2025 11:17 PM
कोलकाता.
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल की हत्या के मामले की जांच को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने तत्परता बढ़ाई है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दूसरे दिन भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने तफ्तीश के लिए संदेशखाली के नजात थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों का जायजा लिया है.
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी थी. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने मामले की जांच का जिम्मा संभाला है. इसके पहले हत्याकांड की जांच राज्य की सीआइडी कर रही थी. सीबीआइ द्वारा दर्ज. प्राथमिकी में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख समेत 25 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है