घोला में लॉरी व बाइक की टक्कर महिला सहित तीन की हुई मौत

थयात्रा की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक और लॉरी की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:21 AM
an image

बैरकपुर. रथयात्रा की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक और लॉरी की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घटना उत्तर 24 परगना के घोला थाना अंतर्गत महिषपोता कल्याणी एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार दो पुरुष मृतकों की पहचान मोफिजुल मोल्ला (23) व संजीव दे (26) के रूप में हुई है. दोनों युवक रहड़ा के रहनेवाले थे. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक महिला समेत दो युवक बाइक पर सवार होकर कल्याणी एक्सप्रेसवे से जा रहे थे. उसी समय पीछे से तेज गति से आ रही एक मालवाहक लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से तीनों सड़क पर छिटक कर गिर पड़े.

सूचना मिलते ही इलाके के लोग वहां पहुंचे. वहां भीषण जाम लग गया. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस बीच चालक लॉरी लेकर फरार हो गया. पुलिस चालक और वाहन की तलाश कर रही है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया गया कि बाइक पर सवार तीनों ने हेलमेट नहीं पहनी थी. पुलिस ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद चालक और यात्री होश में नहीं आ रहे हैं. रथयात्रा के दिन हुई इस दुखद घटना से इलाके में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version