बिष्णुपुर : द्वारकेश्वर नदी में बह गये नौवीं कक्षा के तीन छात्र, तलाश जारी

जिले के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में द्वारकेश्वर नदी को पार करने के चक्कर में नौवीं कक्षा के तीन विद्यार्थी बह कर लापता हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 2:10 AM
feature

स्कूल के समय छात्रों के बाहर निकलने पर उठ रहे सवाल

तीनों बिष्णुपुर हाइस्कूल की नौवीं कक्षा के हैं विद्यार्थी

जानकारी के मुताबिक बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली से पांडवेश्वर जानेवाले मार्ग में द्वारकेश्वर नदी के तट पर तीनों छात्रों को स्कूली पोशाक में देखा गया था. स्कूल के समय तीनों छात्र वहां से कैसे निकल गये, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तीनों छात्र नदी को पार करने की कोशिश में बह कर लापता हो गये. तीनों किशोर बिष्णुपुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों को लगता है कि नदी में उतरे छात्रों को गहराई का अंदाजा नहीं रहा होगा, जिससे वे डूब या बह गये. कुछ अन्य लोगों का दावा है कि किशोर नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में गिरे होंगे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूब गये. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने बिष्णुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस के बचावकर्मी द्वारकेश्वर नदी के तट पर पहुंचे और किशोरों की तलाश में लग गये. दुर्घटना को लेकर स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है. डूबे किशोर सायन की दादी मौसमी चौधरी ने कहा कि उनका पोता तैरना नहीं जानता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version