स्कूल के समय छात्रों के बाहर निकलने पर उठ रहे सवाल
तीनों बिष्णुपुर हाइस्कूल की नौवीं कक्षा के हैं विद्यार्थी
जानकारी के मुताबिक बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली से पांडवेश्वर जानेवाले मार्ग में द्वारकेश्वर नदी के तट पर तीनों छात्रों को स्कूली पोशाक में देखा गया था. स्कूल के समय तीनों छात्र वहां से कैसे निकल गये, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तीनों छात्र नदी को पार करने की कोशिश में बह कर लापता हो गये. तीनों किशोर बिष्णुपुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों को लगता है कि नदी में उतरे छात्रों को गहराई का अंदाजा नहीं रहा होगा, जिससे वे डूब या बह गये. कुछ अन्य लोगों का दावा है कि किशोर नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में गिरे होंगे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूब गये. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने बिष्णुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस के बचावकर्मी द्वारकेश्वर नदी के तट पर पहुंचे और किशोरों की तलाश में लग गये. दुर्घटना को लेकर स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है. डूबे किशोर सायन की दादी मौसमी चौधरी ने कहा कि उनका पोता तैरना नहीं जानता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है