तीन रूटों पर चलेंगी पूर्व रेलवे की तीन समर स्पेशल ट्रेनें

पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा- रक्सौल और मालदा टाउन- आनंद विहार के बीच तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:27 AM
feature

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा- रक्सौल और मालदा टाउन- आनंद विहार के बीच तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 03027 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चार से 25 जून के बीच (चार ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को रात 11:55 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वहीं, 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा समर स्पेशल पांच से 26 जून के बीच (चार ट्रिप) हर गुरुवार को दोपहर 12:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर रात 12:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03043 हावड़ा – रक्सौल समर स्पेशल सात से 28 जून के बीच (चार ट्रिप) हर शनिवार को रात 11 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 03044, रक्सौल – हावड़ा समर स्पेशल आठ से 29 जून के बीच (चार ट्रिप) हर रविवार को शाम 5:30 बजे रक्सौल से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03435 मालदा टाउन-आनंद बिहार (टी) समर स्पेशल दो से 30 जून के बीच (पांच ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:40 बजे आनंद विहार (टी) पहुंचेगी. 03436 आनंद विहार (टी)-मालदा टाउन समर स्पेशल तीन जून से एक जुलाई के बीच (पांच ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार (टी) से शाम 3:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version