अब पाकिस्तान को सबक सिखाने व पीओके वापस लेने का समय आ गया है : अभिषेक

तृणमूल सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा : अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाये.

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:06 PM
an image

कोलकाता. पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये और पड़ोसी देश द्वारा कब्जाये गये कश्मीर के हिस्से को वापस लिया जाये. तृणमूल सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा : अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाये. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाये. अब समय आ गया है कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाये. पिछले कुछ दिनों से मुख्यधारा के मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्ष पर बैठे लोगों के आचरण पर करीबी नजर रखने का दावा करते हुए बनर्जी ने कहा : इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे एक ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे.

पिछले मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गये, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version