गिरफ्तार तृणमूल पार्षद का दावा, मेरे साथ है मेरी पार्टी
टीटागढ़ नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के बांस बागान इलाके के एसएस पथ के स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट में एक बहुमंजिली इमारत में हुए बम विस्फोट की घटना में गिरफ्तार स्थानीय तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल समेत तीन की पुलिस हिरासत समाप्ति के बाद शनिवार को फिर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को दस दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
By BIJAY KUMAR | May 24, 2025 11:04 PM
बैरकपुर.
टीटागढ़ नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के बांस बागान इलाके के एसएस पथ के स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट में एक बहुमंजिली इमारत में हुए बम विस्फोट की घटना में गिरफ्तार स्थानीय तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल समेत तीन की पुलिस हिरासत समाप्ति के बाद शनिवार को फिर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को दस दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान रास्ते में मीडिया द्वारा पूछे गये सवालों के दौरान आरोपी तृणमूल पार्षद ने साफ तौर पर कहा कि ‘मेरे साथ है मेरी पार्टी. इस घटना को लेकर विरोधी की ओर से सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठाये जा रहे हैं.
इस घटना के बाद मामले की जांच में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने प्रमोटर की शिकायत पर स्थानीय पार्षद अरमान के अलावा अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है