गंगा नदी में नहाने के लिए निशान घाट गया टीटागढ़ का किशोर लापता

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शंभूनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के बाद मंदिर से सटे निशान घाट पर नहाने गया एक किशोर लापता हो गया

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:40 AM
an image

दोस्तों के साथ गया था घाट पर

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शंभूनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के बाद मंदिर से सटे निशान घाट पर नहाने गया एक किशोर लापता हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार लापता किशोर का नाम आदर्श प्रसाद साव है. वह टीटागढ़ के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है. उसकी उम्र 15 साल है. उसका घर टीटागढ़ के आरपी गुप्ता पथ इलाके में है. सूत्रों के अनुसार लापता किशोर ने रविवार रात अपने दोस्तों के साथ दक्षिणेश्वर मंदिर से जल लेकर सोमवार सुबह बैरकपुर शंभूनाथ मंदिर में जल चढ़ाया. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ सीधे बैरकपुर निशान घाट पर नहाने चला गया. गंगा में उतरने के बाद आदर्श अचानक पानी में डूब गया और उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. खबर मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा, डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा और कमिश्नरेट के अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक गोताखोर नदी में डूबे किशोर की तलाश कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version