कॉलेज परिसर में ही टीएमसीपी के सदस्यों पर शराब पीने का आरोप

यह वीडियो साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच सामने आया है.

By GANESH MAHTO | July 8, 2025 1:17 AM
feature

भाजपा ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

भाजपा और तृणमूल के दावे

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा : शराब, महिलाएं, गंदी राजनीति. यही तृणमूल का असली चेहरा है. वर्ष 2022 के एक वीडियो में बालुरघाट टीएमसीपी अध्यक्ष एक कॉलेज के यूनियन रूम के अंदर महिलाओं के साथ शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. हां, कैंपस के अंदर! भाजपा ने आगे कहा : कसबा से संदेशखालि तक टीएमसीपी यूनियन रूम और तृणमूल पार्टी कार्यालय महिलाओं के खिलाफ शोषण और अपराध के अड्डे बन गये हैं. ऐसा लगता है कि तृणमूल में शामिल होने के लिए या तो आपको विकृत व्यक्ति या फिर दरिंदा होना चाहिए.

टीएमसीपी का स्पष्टीकरण

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी और उसकी छात्र शाखा किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं. हम किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी बड़े संगठन में 100 प्रतिशत लोग सही नहीं हो सकते. जब भी कोई बात हमारे संज्ञान में आती है, हम तुरंत कार्रवाई करते हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल ने यह भी सवाल उठाया है कि भाजपा ने तीन साल पुराना वीडियो क्यों और किस उद्देश्य से अब निकाला है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version