शमशेरगंज में टोटो चालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके के फीडर कैनल के पास एक युवक का शव बरामद किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:15 AM
an image

हत्या अन्यत्र कर शव को फेंके जाने की आशंका

कोलकाता. शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके के फीडर कैनल के पास एक युवक का शव बरामद किया गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले गांव के लोगों ने पहले शव को देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक की नृशंस तरीके से हत्या की गयी है. वह टोटो चालक था. मृतक का नाम डालिम शेख बताया गया है. उसकी चार बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक वह शमशेरगंज के मालंच इलाके का रहने वाला था. गुरुवार की शाम वह टोटो लेकर निकला था. लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था. सुबह उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मृतक के घर के लोगों से बात की है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उसकी हत्या कहीं और की गयी, शव को यहां फेंका गया है. किसी पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version