Train News : सियालदह-गोरखपुर में जुड़ेंगे दो अतिरिक्त जनरल कोच के डिब्बे
Train News : पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह से ये डिब्बे 19 अक्तूबर से और गोरखपुर से 20 अक्तूबर से जुड़ेंगे.
By Shinki Singh | October 19, 2024 5:27 PM
Train News : पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल में दो अतिरिक्त जनरल कोच के डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह से ये डिब्बे 19 अक्तूबर से और गोरखपुर से 20 अक्तूबर से जुड़ेंगे. अब यह ट्रेन 18 डिब्बों के बजाय 20 डिब्बों के साथ चलेगी.
अब 20 मिनट पहले आसनसोल पहुंचेगी बाघ एक्सप्रेस
रेलवे ने बाघ एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव किया है. 25 अक्तूबर से 13020 काठगोदाम से हावड़ा के बीच चलने वाले बाघ एक्सप्रेस की रफ्तार में बढ़ोतरी करते हुए इसके समय में बदलाव किया गया है. आसनसोल यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे पहुंचती थी. इसमें 20 मिनट का सुधार करते हुए अब 5:30 में पहुंचेगी.
समस्तीपुर से आसनसोल के बीच समय सारणी जस की तस रहेगी.
रानीगंज में समय सारणी के अनुसार सुबह 6.17 की जगह 6 बजे, अंडाल 6.33 की जगह 6:15, दुर्गापुर 6.49 की जगह 6.31 और पानागढ़ 7.04 की जगह सुबह 6:46 में पहुंचेगी. समस्तीपुर से आसनसोल के बीच समय सारणी जस की तस रहेगी.