संवाददाता, कोलकाता
राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि वह परिवहन बेड़े के आधुनिकीकरण और इसे यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में निजी बस मालिक के संगठनों के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में ‘यात्री साथी’ एप को पूरे परिवहन क्षेत्र में लागू करने पर भी चर्चा होगी, जिससे यात्रियों को निर्धारित स्टॉप पर बसों के आगमन की वास्तविक समय पर जानकारी मिल सकेगी.
मंत्री ने बताया कि ‘यात्री साथी’ एप में ””व्हेयर इज माइ बस”” फीचर को महानगर में राज्य परिवहन विभाग द्वारा संचालित कुछ मार्गों पर प्रायोगिक परियोजना के रूप में पहले ही शुरू किया जा चुका है. इस साल के अंत तक राज्य परिवहन निगम की सभी बसों को इस एप से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा : हालांकि, हमें इस मुद्दे पर निजी बस संचालकों के साथ कुछ विषयों को स्पष्ट करना होगा, खासकर चालकों के लिए स्मार्टफोन खरीदने की लागत को लेकर, जिसे (स्मार्टफोन को) एप से जोड़ा जायेगा. बस मालिकों के संगठन के अलावा बस कर्मचारियों के भी संगठन हैं और हमें उनकी भी राय लेनी होगी. उनका कहना है कि एक अच्छा मोबाइल कम से कम 8,000 रुपये का आयेगा और वे यह भी कह रहे हैं कि बस से कई चक्कर लगाने के बाद जो कमाई होती है, उसमें यह खर्च निकालना मुश्किल है.
चक्रवर्ती ने कहा कि परिवहन विभाग की योजना है कि महानगर और आसपास के इलाकों के बस स्टॉप पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायें, ताकि यात्रियों को बसों की जानकारी समय पर मिल सके और व्यवस्था को बेहतर करके यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय को न्यूनतम किया जा सके. उन्होंने कहा : हम बस संचालकों की चिंताओं और आर्थिक समस्याओं को समझते हैं. हम यह विचार भी कर रहे हैं कि निजी बस चालकों के केबिन में एंड्रॉइड फोन लगाने का खर्च कुछ अन्य पक्षों को शामिल करके सरकार खुद वहन करे. लेकिन इसके साथ ही हमें महानगर और आसपास के महानगरीय क्षेत्रों में मौजूदा परिवहन व्यवस्था और ढांचे को आधुनिक बनाना भी जरूरी है.
मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के लिए सरकार बस संचालकों से यह भी आग्रह करेगी कि वे चालक के केबिन में ऐसे शीशे लगायें जिनमें दुर्घटना संभावित रास्तों का भी पता चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है